अल्मोड़ा, अगस्त 1 -- रानीखेत। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार भी पर्यटन नगरी में झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तैयारियों को लेकर शिव मन्दिर धर्मशाला समिति एवं आयोजकों ने मन्दिर सभागार में बैठक का आयोजन किया। तय किया गया कि उत्कृष्ट एवं सजीव झांकियो को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। गत वर्षों की तरह सीनियर एवं जूनियर वर्ग में पांच हजार प्रथम, तीन हजार द्वितीय और दो हजार रूपये तृतीय पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। अनुशासित झांकी को अभिषेक काण्डपाल, गौरव भट्ट, परमवीर मेहरा द्वारा धनराशि व आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, साथ ही प्रत्येक झांकी को प्रोत्साहन स्वरूप अनिल वर्मा द्वारा पांच सौ रूपया नकद प्रति झांकी प्रदान की जाएगी। डोला उठाने वाली झांकियों को दीपक खण्डेलवाल, अजय शर्मा व राजदीप होटल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। डोला उठाने व...