कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर झुमरी चाराडीह स्थित राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था। 16 अगस्त की सुबह से ही पूजा-अर्चना करने वालों का तांता लगा रहा जो देर रात तक जारी रहा। मंदिर परिसर और आसपास मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। बड़ी संख्या में दुकानदारों ने पूजन सामग्री सहित अन्य सामान की दुकानें लगाई। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मंदिर पहुंचीं और देर शाम आरती के दौरान भीड़ व विधि-व्यवस्था की जानकारी ली। शाम सात बजे भव्य महागंगा आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बनारस से आए पुजारी शामिल रहे। रात आठ बजे से भजन संध्या और रात 11 बजे पूजा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वहीं 17 अगस्त को संध्या पांच बजे से विशेष भजन संध्या...