संभल, अगस्त 17 -- अनाज मंडी परिसर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में शनिवार रात जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ कर भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। शनिवार की देर रात मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पूजा हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया भगवान श्री राधा कृष्ण की झांकियों ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान सीओ आलोक भाटी व डॉ. प्रदीप कुमार सिंह समेत पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और श्रद्धालु मौजूद रहे। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंदिर परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था, जहाँ देर रात तक श्रद्धालु भजनों में लीन होकर राधे-श्याम के जयघ...