बिजनौर, अगस्त 18 -- धामपुर। श्री बजरंगबली अखाड़ा ट्रस्ट की ओर से जन्माष्टमी के अवसर पर नगर में भव्य श्रीरामडोल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा परंपरागत धुनों के बीच अपने निर्धारित मार्गो से होकर निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी, पूर्व विधायक डॉ. इंद्रदेव सिंह, पालिका अध्यक्ष रवि कुमार चौधरी व पूर्व पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता ने नारियल भंजन कर किया। शोभायात्रा सोमवार की शाम मोहल्ला गुजरातियान स्थित श्री राधाकृष्ण होरी महाराज मंदिर से प्रारंभ हुई। अखाड़े के गुरू हरिओम शर्मा ने परंपरागत अखाड़ा खेल कर शोभायात्रा की शुरुआत की। इस दौरान युवाओं ने हैरत अंगेज करतबों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी। जगह-जगह शोभा यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. आयुष...