भागलपुर, अगस्त 16 -- भागलपुर। जन्माष्टमी को लेकर शनिवार सुबह साफ-सफाई व्यवस्था चरमराई हुई थी। नगर निगम के सफाईकर्मियों द्वारा जन्माष्टमी होने के बावजूद शहर में देर से कचरे का उठाव किया गया। यह परेशानी सबसे ज्यादा कोतवाली चौक से परबत्ती के बीच देखने को मिली। जहां सुबह करीब 10.30 बजे सफाईकर्मी कचरा उठाव वाहनों के साथ पहुंचे और कचरे का उठाव शुरू किया। इधर सुबह के वक्त पूजा पाठ के लिए निकले लोगों को बदबूदार कचरे के ढेर के बगल से होकर गुजरना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...