गुड़गांव, अगस्त 14 -- गुरुग्राम। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक विशेष रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन दिल्ली से गुड़गांव स्टेशन होते हुए रिंगस (राजस्थान) और रिंगस से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। जिससे श्याम बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। यह विशेष रेल सेवा 14, 15, 16 और 17 अगस्त को कुल तीन-तीन ट्रिप में संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04415 (दिल्ली-रिंगस) 14, 15 और 16 अगस्त को रात 8:40 बजे दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे रिंगस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04416 (रिंगस-दिल्ली) 15, 16 और 17 अगस्त को सुबह 5:05 बजे रिंगस से चलेगी और दोपहर 1:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...