नई दिल्ली, अगस्त 12 -- हिंदू धर्म का पवित्र त्यौहार जन्माष्टमी इस साल 16 अगस्त को पूरे देश में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। ये दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जब मंदिरों में भजन-कीर्तन की गूंज होती है और चारों ओर भक्ति का माहौल छा जाता है। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों की सजावट और आकर्षक झांकियों से सजे मंदिर इस पर्व की शोभा को और बढ़ा देते हैं। दिल्ली-एनसीआर में जन्माष्टमी का उत्सव बेहद खास अंदाज में मनाया जाता है, जहां कई मंदिर अपनी भव्यता और रौनक के लिए प्रसिद्ध हैं। आइए जानते हैं, इस बार जन्माष्टमी पर किन जगहों पर जा कर आप इस पावन दिन का आनंद और भी खास तरीके से ले सकते हैं।इस्कॉन टेंपल, द्वारका दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर कृष्ण भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय है। जन्माष्टमी के मौके पर...