नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Transit Jupiter Horoscope Guru Rashifal Venus: ग्रहों की शुभ स्थिति इस जन्माष्टमी को बेहद खास बना रही है। ग्रहों की चाल से कई शुभ योग और राजयोग का निर्माण भी होता है। जन्माष्टमी पर गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण बन रहा है, जो धन, समृद्धि और सुख का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह योग तब बनता है जब गुरु और शुक्र ग्रह एक-दूसरे के केंद्र भाव में हों, यानी एक दूसरे के सामने या पहले, चौथे, सातवें भाव में हों। दृक पंचांग के अनुसार, मिथुन राशि में गुरु-शुक्र विराजमान हैं। ये युति 20 अगस्त तक रहेगी। एक ही राशि में शुक्र और गुरु की युति बनने से गजलक्ष्मी योग का निर्माण होता है। आइए जानते हैं मिथुन राशि में बना गजलक्ष्मी योग किन राशियों के भाग्य को मजबूत कर सकता है- मेष राशि: जन्माष्टमी पर गुरु-शुक्र की युति से...