अमरोहा, अगस्त 18 -- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी ने शनिवार को नगर स्थित कान्हा गोशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गायों को गुड एवं हरा चारा खिलाकर सेवा की। परिसर में कुल पशुओं की संख्या की जानकारी लेते हुए गायों के बांधे जाने की जगह, चारे का कमरा, हवा व पानी की व्यवस्था के साथ गोशाला का निरीक्षण किया। यहां तैनात स्टाफ को सख्त हिदायत दी कि गोवंशीय पशुओं की देखभाल में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए। प्रतिदिन प्रत्येक पशु को हरा चारा मिलना चाहिए। बेहतरीन सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। सभासद यशपाल सिंह चौहान व संजीव सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...