नई दिल्ली, अगस्त 14 -- देशभर में हर साल जन्माष्टमी का उत्सव बेहद उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 16 अगस्त को मनाया जाएगा। कान्हा के भक्त इस दिन भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग चीजों को भोग लगाते हैं। अगर आप भी इस साल कान्हा के भोग में कुछ अलग और टेस्टी बनाकर तैयार करना चाहते हैं तो ट्राई करें राजस्थानी ट्रेडिशनल भोग रेसिपी गुलाब चूरमा। यह एक टेस्टी और जल्दी बनने वाली मिठाई है। जिसका स्वाद हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं गुलाब के स्वाद से भरपूर कैसे बनाई जाती है गुलाब चूरमा रेसिपी।गुलाब चूरमा बनाने के लिए सामग्री -1 कप गेहूं का आटा -1/4 कप सूजी -1/4 कप घी -1/2 कप पिसी हुई चीनी -2-3 चम्मच गुलाब जल -1 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियां (सूखी या ताजी) -1/2 चम्मच इलायची पाउडर -8-10 (बार...