गढ़वा, अगस्त 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय पूरी तरह से भक्ति और उल्लास के रंग में रंगा नजर आया। विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं और युवाओं ने मटका फोड़ प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उसी कड़ी में शहर के 777 टीम द्वारा भव्य आयोजन किया गया। 777 टीम ने शहर के प्रमुख स्थलों घंटाघर, बीपी प्लाजा (मेन रोड), कमलापीलुरी मोहल्ला और बिहारी मंदिर परिसर में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां युवाओं की टोलियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। प्रत्येक स्थान पर उमड़ी भीड़ ने जय श्रीकृष्ण के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। मटका फोड़ के साथ-साथ आयोजन समिति ने भक्ति जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी श्रृंखला प्रस्तुत की। देर रात तक चले जागरण में कलाकारों और भजन मंडलियों ने भगवान श्रीक...