रामगढ़, अगस्त 18 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे कोयलांचल और आसपास के क्षेत्रों में पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में आयोजित भव्य जागरण कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया और पूरी रात भक्ति संगीत की स्वर लहरियों में डूबे रहे। भक्तों ने पूरी रात उपवास रखकर भजन-कीर्तन में भाग लिया और प्रातःकाल आरती के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में सोनडीहा पंचायत के गरवाटांड में भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मांडू प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह नावाडीह पंचायत मुखिया संजय प्रसाद ने विशिष्ट अतिथि पूर्व मुखिया द्वारिका महतो, राधेश्याम महतो के साथ फीता काटकर किया। रात्रि में हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने क...