प्रयागराज, अगस्त 17 -- प्रयागराज। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व शनिवार को कई परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया।अस्पतालों में राधा-कृष्ण की किलकारी गूंजी। भोर से मध्य रात्रि तक शहर के सरकारी व कुछ निजी अस्पतालों में लगभग 40 बच्चों का जन्म हुआ। सिविल लाइंस स्थित वात्सल्य अस्पताल में भी नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.. जैसा वात्सल्य बरसा। वात्सल्य अस्पताल की निदेशक डॉ. कृतिका अग्रवाल ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर सात बच्चों का जन्म हुआ, जिसमें छह बेटा और एक बेटी थी। बेटों का नाम माताओं ने कृष्ण रखा तो वहीं बेटियों का नाम राधा रखकर पर्व का यादगार बनाया। जन्म देने वाली माताओं में बेलवारा की पूजा पांडेय, प्रीतमनगर की पल्लवी, सिविल लाइंस की जया साहनी, जार्ज टाउन की स्वाति गौर, सैनिक कॉलोनी की स्वाति गौर, अल्लापुर की शिवानी और म्योर र...