औरंगाबाद, अगस्त 19 -- प्रखंड मुख्यालय अंबा बाजार में सोमवार की देर शाम जन्माष्टमी के अवसर पर दो भव्य शोभायात्राएं निकली। इन शोभायात्राओं में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। पहली शोभा यात्रा श्री कृष्ण कन्हैया सतबहिनी सेवा समिति, चिल्हकी द्वारा मां सतबहिनी मंदिर के समीप से निकल गई। शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के साथ मां पार्वती और भगवान शंकर की आकर्षक झांकी भी शामिल थी। समिति के सचिव राजीव पांडेय ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष मां सतबहिनी मंदिर में धूमधाम से किया जाता है जिसमें स्थानीय लोग उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं। आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष नीलेश पांडेय, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र मेहता, कोषाध्यक्ष दीपक पाठक, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, उप सचिव श्याम बिहारी कुमा...