मुंगेर, अगस्त 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने देवघर और सुल्तानगंज के बीच कई जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर साप्ताहिक मेमू पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन नंबर 03444/03443 देवघर-गोड्डा-देवघर साप्ताहिक मेमू पैसेंजर स्पेशल जैसी सुविधा मिलेंगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि मेमू स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को उनके मौजूदा ठहराव और समयानुसार जारी रखने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 03445 देवघर-सुल्तानगंज मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 अगस्त को देवघर से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात्रि 10 बजे सुल्तानगंज पह...