शामली, अगस्त 18 -- देर रात्रि शहर के बुढाना रोड स्थित श्री शिव बलभद्र मंदिर कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्षाेल्लास, श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तजेंद्र निर्वाल रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राधा कृष्ण की भव्य झांकियां प्रस्तुत की गई। सोमवार को मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। मौके पर अध्यक्ष संदीप सांगल, राहुल तायल, अमित बंसल, अनिल गोयल, विनीत गोयल, कृष्ण कुमार, गौरव संगल, आकाश गुप्ता, राजीव राणा, श्रीकृष्ण शर्मा, राहुल बंसल, मोहित बंसल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...