अमरोहा, अगस्त 12 -- जन्माष्टमी पर्व को लेकर बाजार सजना शुरू हो गए हैं। सोमवार को खरीदारी करने वालों की दुकानों पर भीड़ लगी रही। जिसके चलते बाजार में रौनक दिखाई दी। इस बार जन्माष्टमी 16 अगस्त की है, जिसे लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक के अलावा मंदिरों में सजाने के लिए कान्हा की प्रतिमा की खरीदारी लोग कर रहे हैं। इसके अलावा व्रत को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। सोमवार को शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर दुकानों से खरीदारी करने वाले लोगों की दिनभर भीड़ लगी रही। गिफ्ट स्टोर संचालक हर्ष बंसल ने बताया कि इस बार कान्हा की मूर्ति के अलावा उनकी पोशाक की खूब खरीदारी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...