रामपुर, अगस्त 14 -- जन्माष्टमी के नजदीक आते ही बाजार में रौनक शुरू हो गई है। कान्हा की पोशाकें, हिडोले, पालना, सजावट का सामान कृष्ण भक्तों को लुभा रहा है। बाजार में डिजाइनर कान्हा के लिए झूले की सबसे अधिक मांग है। बाजारों के अलावा महिलाएं घरों में भी कान्हा की पोशाक और झूले तैयार कर रही हैं। जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर बाजार सज गया है। जन्माष्टमी पर व्रत रखने और भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की परंपरा है। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मंदिरों में भगवान श्री राधा और कृष्ण के बाल स्वरुप की झांकियां भी सजाई जाएंगी। बाजारो में बच्चों के लिए भी पोषाक झूले और लड्डू गोपाल की प्रतिमा की खरीददारी हो रही है। इस बार डिजाइनर और रंग-बिरंगे झूलों की मांग अधिक है। बच्चों के लिए कृष्ण की आकर्षक पोशाक भी बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें धोती, कुर्ता और दुपट्टा की...