मधुबनी, अगस्त 13 -- लदनियां,। थाना परिसर में मंगलवार को शांतिपूर्ण जन्माष्टमी के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अनूप कुमार की देखरेख में किया गया। बैठक में क्षेत्र के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने शांति और सद्भावना के साथ जन्माष्टमी मनाने की लोगों से अपील की। कहा कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की बात कही। थाना का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा कि जरूरत पड़ते ही 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। मौके पर पूर्व उपप्रमुख मनोज यादव, बुद्धेश्वर यादव, सरोज यादव, रामचंद्र यादव, रामचंद्र ठाकुर, अशोक मंडल, झमेली राम, रामप्रीत मंडल, सत्यनारायण सिंह सहित अन्...