जहानाबाद, अगस्त 14 -- मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से की जा रही सजावट श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था, हजारों की संख्या में पहुंचते हैं लोग हुलासगंज, निज संवाददाता। ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मंदिर में आगामी जन्माष्टमी उत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बन गया है। श्रद्धालु न केवल आस-पास के गांवों से, बल्कि दूर-दूर से भी इस पावन अवसर पर मंदिर में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। मंदिर प्रांगण इन दिनों रंग-बिरंगी झालरों, फूलों की मालाओं और रोशनी की जगमगाहट से सजाया जा रहा है, ताकि हर आगंतुक का मन भक्ति और आध्यात्मिकता में डूब जाए। मंदिर के व्यवस्थापकों ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन 24 घंटे का अखंड कीर्तन होगा, जिसमें स्थानीय और बाहरी कलाकार अपनी मधुर वाणी में संकीर्तन प्रस्तुत करेंगे। सुबह मंजन और गंगाजलझ्रपं...