संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शहर में शनिवार को रोहणी नक्षत्र की भगवान कृष्ण का जनमोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए घर-घर जन्मोत्सव मनाने की पूरे मनोयोग से चल रही है। मध्य रात्रि में गोला बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के साथ-साथ शहर के अन्य मंदिरों में भव्य जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसी के साथ गांव से लेकर शहर तक जन्मोत्सव की तैयारी चल रही है। पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह से सज कर तैयार हैं। लोग राधा कृष्ण के ड्रेस खूब खरीद रहे हैं। छोटे बच्चों के लिए पीले रंग का कृष्ण का आकर्षक ड्रेस खूब खरीदे जा रहे हैं। राध के लिए लहंगा चुनरी का भी चलन बढ़ा है। घर घर में राधा कृष्ण के कपड़ों के साथ बांसुरी और मोरपंखी की भी खरीदारी की जा रही है। जन्मोत्सव को सजाने के लिए झालरों की भी खरीदारी की जा रही है। जन्माष्टमी के लिए तैयार किए जा रह...