मुंगेर, अगस्त 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर काली पहाड़ी स्थित श्रीश्री108 राधा कृष्ण बलराम मंदिर परिषद में शनिवार की देर रात्रि में जन्माष्टमी उत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। परिषद की ओर पूजा-अर्चना सह सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम वीपी वर्णवाल, पूर्व कमिश्नर सह जनसुराज नेता ललन कुमार, डिप्टी प्रोडक्शन डॉ. अभ्युदय, मंदिर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र यादव, उपाध्यक्ष डॉ. देवराज सुमन, सचिव राजेश यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, नागेश्वर यादव, विनोद यादव, अंबिका यादव, मंटू यादव, गरीब यादव सहित अन्य ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन परिषद के संयुक्त सचिव राजेश रमण उर्फ राजू यादव ने किया। परिषद की ओर से बारी बारी अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर व माता की चुनरी भे...