पूर्णिया, अगस्त 18 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज नगर पंचायत के मीरगंज मुसहरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण और मेले का विधिवत उद्घाटन खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा अर्पित की और उपस्थित श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। मौके पर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा मंत्री को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। मंत्री लेशी सिंह ने हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारे की भावना बढती है। लोग आपसी भेदभाव भुलाकर धार्मिक अनुष्ठानों में एकजुट होकर सहयोग करते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम मनुष्य के मनोरंजन का मुख्य साधन है। उन्होंने कहा कि हर धर्म का मूल शांति, सद्भाव और भाईचारा है, यह बरकरार रहे यही कोशिश होन...