नई दिल्ली, अगस्त 15 -- Sun Transit Surya Rashi Parivartan: इस साल 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के बाद यानी 17 अगस्त को सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे। इस दिन सूर्य देव कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्यदेव को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है। सूर्य देव के शुभ होने पर व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है। ज्योतिषशास्त्र में सूर्यदेव को विशेष स्थान प्राप्त है। सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। आइए जानते हैं, सूर्य देव के राशि परिवर्तन से किन राशियों को होगा लाभ- मेष राशि : सूर्य के गोचर के प्रभाव से मेष राशि के जातकों को शुभ फल मिलेंगे। जीवन में खुशहाली आएगी। नौकरी और कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे। प्रेम-संबंधों में मधुरता ...