लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- जन्माष्टमी पर्व को लेकर गुरुवार को शहर का बाजार रंग-बिरंगी सजावट से सराबोर रहा। मुख्य बाजार, मेन रोड, संकटा देवी रोड और गुरु गोविंद सिंह चौराहे पर भगवान कृष्ण के श्रृंगार और सजावट का सामान बेचने वाली दुकानें सजीं। मटकी, बांसुरी, मुकुट, मोर पंख, झांकी की सजावट, पोशाकें, झालर, झूले और पूजन सामग्री की भरमार ने बाजार को आकर्षक बना दिया। बताते चले जन्माष्टमी का त्यौहार इस बार शनिवार को मनाया जाएगा। जिसको लेकर शहर में जन्माष्टमी पर झांकी सामग्री और प्रसाद की बाजार गुलजार हो गई है। झांकी की सजावट, मिठाई की दुकानों और प्रसाद के रूप में रामदाना की दुकानों पर अभी से जमकर भीड़ लग रही है। वही गुरुवार की सुबह से दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही, जिसमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी। गृहिणियों ने भगवान कृष्ण की प्रतिमा के...