कौशाम्बी, अगस्त 10 -- जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसी भी थाना परिसर में अश्लीलता हुई तो प्रभारी निरीक्षक की खैर नहीं होगी। डीजीपी का आदेश मिलने के बाद एसपी ने थानेदारों को इस बाबत जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया है। यह भी कहा है कि पर्व से पूर्व सभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाने में उनका सहयोग मांगा जाए। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव इस बार 16 अगस्त को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी पर थानों में कार्यक्रम का आयोजन किए जाने की परंपरा दशकों पुरानी है। जिले के थानों पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कई बार देखा जाता था कि कार्यक्रम के नाम पर थानों में अश्लीलता परोसी जाती थी। नर्तकियों को बुलाकर अश्लील नृत्य कराया जाता था। इसको लेकर इस बार पहले से ही पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण गंभीर हैं। उन्होंने छह अगस्त को पत्र जारी कर आद...