नई दिल्ली, अगस्त 15 -- Krishna janmashtami par kya karna chahiye aur kya nahi: हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। इस पर्व की रौनक मथुरा व वृंदावन में देखने लायक होती है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव को मनाने के लिए लोग घरों में साज-सज्जा करते हैं और भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का विधिवत श्रृंगार करके उनकी आधी रात को पूजा करते हैं। हर साल जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी 16 अगस्त, शनिवार को है। मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन कुछ कार्यों को करने से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है, जबकि कुछ कार्यों को करना वर्जित माना गया है। जानें जन्माष्टमी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। यह भी पढ़ें- कल जन्माष्...