गंगापार, अगस्त 18 -- थाना नवाबगंज क्षेत्र में जन्माष्टमी पर्व पर कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने वाले धर्मेंद्र यादव को इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में जन्माष्टमी के कार्यक्रम में कई दबंगों ने व्यवधान डाला, विरोध करने पर घर में घुसकर पिटाई भी की थी। मोहम्मदपुर निवासी जयप्रकाश गुप्ता की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने अभिषेक यादव, अभय यादव, धर्मेंद्र यादव, सुशील अमर सिंह, रमेश यादव, अरुण कुमार पाल समेत अन्य पर मुकदमा पंजीकृत करके दबिश देकर धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। अन्य की तलाश के लिए संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...