पीलीभीत, अगस्त 18 -- पीलीभीत। संवाददाता। जन्माष्टमी के पावन उपलक्ष्य में सूक्ष्म वृंदावन पीलीभीत में भी आनंद उमंग की अलौकिक लहर देखने को मिल रही है। जहां वृंदावन/नंदगांव की परंपरा में भक्त बृजराज श्रीकृष्णचंद्र के प्राकट्य पर मंदिरों में घरों में साज सज्जा के साथ पंजीरी, पाग,पंचामृत अभिषेक प्रसादी सभी भक्तों में बांट कर खुशी मनाई। श्रीराधामनमोहन सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री बृजभाव रसिकजन परिकर ने भक्तों के साथ नगर संकीर्तन यात्रा निकाली। जिसमें नगर के प्रमुख मंदिरों में निताई गौर हरि बोल, जय जय राधावल्लभ श्रीहरिवंश,जय जय राधारमण हरि बोल की नाम ध्वनि से शेरों वाली मठिया से मुख्य बाजार होते हुए श्रीराधारमण मंदिर,श्री गोपीनाथ मंदिर,श्रीद्वारकाधीश मंदिर,श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर,श्री गौरधाम मंदिर,होते हुए चावला चौराहे पर पाकड़नाथ महादेव मंदि...