औरंगाबाद, अगस्त 16 -- । गोह प्रखंड मुख्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण सामाजिक सेवा संघ की ओर से अयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजद नेत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, गोह विधायक भीम कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अजय यादव ने की तथा संचालन दीपक दिनकर, अरुण कुमार, विकास कुमार ने किया। संबोधन में पूर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में आपसी सौहार्द का माहौल कायम होता है। पिछले कई वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का जो आयोजन होते आ रहा है, वह काफी सराहनीय कार्य है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म समाज मे अराजकता फैलाने वाले को खात्मा के लिए हुआ था। अपने आराध्य देव से सीख लेने की जरूरत है। कार्यक्रम में भोजपुरी गायक राजा मंडल...