हाजीपुर, अगस्त 18 -- लालगंज,संवाद सूत्र। जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार को लालगंज नगर परिषद क्षेत्र में धूमधाम से शोभायात्रा निकाला गया। उद्घाटन विधान पार्षद भूषण राय और लालगंज नगर परिषद के सभापति कंचन कुमार साह ने संयुक्त रूप से किया और कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने हमें सिखाया कि सदा सत्य, धर्म पर चलने वालो का साथ दिया। निर्बल का साथ देना चाहिए। कार्यक्रम में मुखिया संघ अध्यक्ष गणेश राय, वार्ड पार्षद सुजीत कुमार, सरोज यादव आदि ने भाग लिया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने श्री कृष्ण के उद्देश्यों पर चलने का संदेश दिया। शोभा यात्रा सामाजिक कार्यकर्ता विपीन कुमार तुलसी के नेतृत्व में हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे, राधा कृष्ण, महादेव पार्वती, भगवान गणेश समेत कई प्रकार की झांकियों के साथ नगर परिषद के मुख्य द्वार से प्रारंभ हुआ। जो शहर के मस्जिद चौक, भट्टी पोख...