पाकुड़, अगस्त 16 -- पाकुड़, हिटी। जिले भर में शनिवार को जन्माष्टमी की धूम रही। बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ लोगों ने जन्माष्टमी का पर्व मनाया। इस अवसर पर जिले भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही, हर एक मंदिर जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंजता रहा। शहर के इस्कॉन मंदिर व हीरानंदनपुर के इस्कॉन मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण व राधा रानी की आकर्षक साज-सज्जा व श्रृंगार किया गया था। वहीं देर रात भगवान कन्हैया का महाभिषेक हुआ। इन कार्यक्रमों में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने शनिवार सुबह से लेकर आधी रात 12 बजे जन्मोत्सव मनाने तक उपवास रखा। वहीं लोगों ने अपने बच्चों को बाल कान्हा के रूप में भी सजाया था। मंगल आरती के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत हुई। आठ बजे दर्शन आर...