मेरठ, अगस्त 13 -- जन्माष्टमी को लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर है। इस बार श्रद्धालु अपने लड्डू गोपाल को सजाने और उनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कान्हा की शृंगार सामग्री में इस बार कुछ अनोखी और आकर्षक चीजें शामिल की गई हैं, जो भक्तों को लुभा रही हैं। लड्डू गोपाल के लिए खास तौर पर बनी ड्रेसिंग टेबल बाजार में उपलब्ध है। वहीं, उनके आराम के लिए एक शानदार डबल बैड भी तैयार किया गया है, जिस पर मच्छरदानी लगी हुई है। बेड को रंग-बिरंगे फूलों और मुलायम गद्दों से सजाया गया है। कैलाशपुरी में पूजन सामग्री विक्रेता अनुज गुप्ता बताया कि ड्रेसिंग टेबल को आर्कषक लुक दिया गया है। दिल्ली से विशेष तौर पर यह आया है। कान्हा के मनोरंजन के लिए इस बार केवल पारंपरिक खिलौने ही नहीं, बल्कि लूडो, कैरम और अन्य खेलों की स्पोर्ट्स किट भी है। उनके स्नान के लिए छोटा...