बरेली, अगस्त 4 -- श्री हरि मंदिर महिला मंडल ने जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारियां शुरू की। रविवार को कार्यक्रम के संबंध में क बैठक महिला मंडल अध्यक्ष रेनू छाबड़ा की अगुवाई में हुई। बैठक के दौरान जन्माष्टमी के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। रेनू छाबड़ा ने सभी सदस्यों को वार्षिकोत्सव के दौरान व जन्माष्टमी, राधाष्टमी पर्व पर होने वाली सेवाओं की जानकारी देते हुए सभी से सुझाव लिए। बताया कि पिछले एक माह से महिला मंडल की नीलम साहनी व अन्य सदस्य जन्माष्टमी पर होने वाले बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां करा रहीं हैं। कंचन अरोरा, नीलम साहनी, नीलम लुनियाल, नेहा आनंद, ममता ओबेरॉय, विमल सोंधी, निशा लखानी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...