पीलीभीत, अगस्त 14 -- पूरनपुर। डायमंड क्लब की ओर से इस बार भी जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। इस बार जहां भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को लेकर झांकी होंगी तो पहलगाव आतंकी हमले को लेकर भी सजीव चित्रण प्रस्तुत किया जाएगा। इसको लेकर क्लब के लोग जोर शोर से लगे हुए हैं। डायमंड क्लब द्वारा 35 वर्षों से लगातार लक्ष्मी नारायण मंदिर पकड़िया चौराहे पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाता आ रहा है। इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी खूब धूमधाम से मनाई जा रही है। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। बाहर से आए कलाकार राकेश मंडल, अविनाश मंडल व बड़े वर्मा द्वारा मूर्तियां तैयार की जा रहीं है। जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी।क्लब के अध्यक्ष महेश आजाद ने बताया कि हर वर्ष क्लब एक नयी थीम देने का प्रयास करता है। उस...