रामपुर, अगस्त 20 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 16 अगस्त को गांव स्थित मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी के कार्यक्रम को देखने जा रही थी।इसी दौरान रास्ते में उसकी चचेरी सास के भतीजे मिलक खानम थाना क्षेत्र के जिठनिया जागीर गांव निवासी रिंकू व बंटी ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज कर मारपीट करने लगे।पीड़िता के शोर मचाने पर दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...