अलीगढ़, अगस्त 18 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में जन्माष्टमी कार्यक्रम में डीजे पर डांस कर रही युवती संग दो युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर दोनों युवकों को भीड़ ने पकड़ लिया। धक्का-मुक्की कर आरोपी फरार हो गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि जन्माष्टमी पर शनिवार की देर रात मोहल्ले में ही कार्यक्रम चल रहा था। बेटी अपनी सहेली के साथ कार्यक्रम शामिल होने गई थी। डीजे पर डांस के समय पहले से मौजूद दो युवकों ने मोबाइल से बेटी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद बेटी का हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। यह देख बेटी ने शोर मचा दिया। स्थानीय लोगों ने आरोपी युवकों को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। तभी आरोपी...