जहानाबाद, अगस्त 10 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना परिसर में रविवार को जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने की। बैठक में क्षेत्र के प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने शांति और सद्भावना के साथ जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम मनाने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।उन्होंने लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अगर असामाजिक तत्वों पर लोगों पर नजर पड़े तो थाना का मोबाइल संख्या 943 1822 269 एवं डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। मौके पर उप प्रमुख राजेश्वर प्रसाद, नोआवां पंचायत...