अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बुधवार को सासनीगेट आवास विकास कॉलोनी स्थित स्काई टावर क्लब में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें राधा-कृष्ण रूप में सजकर आए बच्चों ने लोगों को मन मोह लिया। बचपन प्ले स्कूल व नारायणी इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत गोर्वधन से आए स्वामी विनय् मुनि महाराज ने दीप प्रज्वलन व आशीर्वचन देकर की। छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण लीलाओं का मनमोहक मंचन किया, जिसमें कालिया नाग वध सहित कई प्रसंगों का सुंदर वर्णन शामिल था। इस दौरान प्रिंसीपल पारूल जिंदल, राहुल वर्मा, अर्पणा, प्रीति, शालिनी, शिप्रा, ऋषिका, काजल, ज्योति, मनीषा, सोनल, उर्जा, आंचल, अंजलि, ईशा, मुस्कान वर्मा, मुस्कान महौर, रूमी, आकांक्षा, पूर्णिमा मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...