हरिद्वार, अगस्त 16 -- शिवालिक हाइट्स जूनियर हाई स्कूल, रावली महदूद में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व उल्लास और भक्तिमय माहौल में मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में राधा-कृष्ण की झांकियों और बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी कक्षा के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से हुई, जिसमें नन्हे बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा धारण कर सबका मन मोह लिया। एलकेजी और यूकेजी के विद्यार्थियों ने मैया यशोदा गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। कक्षा एक और दो के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को रंगीन बनाया। वहीं, कक्षा तीन और चार के बच्चों ने आई लव माय इंडिया गीत पर जोशीला नृत्य कर देशभक्ति का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...