रांची, अगस्त 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। हटिया जन्माष्टमी पूजा समिति की ओर से छह दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के तहत बुधवार को काव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कवियों ने प्रस्तुति दी। डॉ सुरिंदर कौर नीलम ने जब मुरली बजी नटखट श्याम की... से माहौल को भक्तिमय बना दिया। सदानंद सिंह यादव ने देश प्रेम पर आधारित मुक्तक और सोहर गीत की प्रस्तुति दी। पुष्पा सहाय गिन्नी ने कृष्ण प्रेम और विरह की अभिव्यक्ति कविता के माध्यम से प्रस्तुति दी। सचिन शर्मा ने हवाईन गिटार के साथ शिव भजन और गीतों की प्रस्तुति दी। डॉ रजनी शर्मा चंदा ने अपनी कविता और जमशेदपुर से आईं निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी ने कृष्ण भक्ति और प्रेम से ओत-प्रोत रचना की प्रस्तुति दी। सविता सिंह मीरा ने अपनी गजल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में शुभम सुदेव, उनकी माताजी, म...