मुरादाबाद, अगस्त 14 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को सकुशल संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 16 अगस्त को शाम छह बजे से आठ घंटे का डायवर्जन प्लान जारी किया है। इसके अनुसार 16 अगस्त को शाम छह बजे से देर रात दो बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार इसमें परिवर्तन किया जाएगा। यह है डायवर्जन प्लान - कॉठ रोड से आने वाली रोडवेज बसें विवेकानंद तिराहे तक जाएंगी और वहीं से वापस लौटेंगी। - बिलारी, संभल और दिल्ली रोड से आने वाली प्राइवेट व रोडवेज बसें ट्रांसपोर्ट नगर में आजाद नगर मोड़ तक आएंगी और वहीं से वापस जाएंगी। - ठाकुरद्वारा, काशीपुर, स्वार व टांडा रोड से आने वाली बसें काशीपुर तिराहे तक ही आएंगी और वहीं से वापस होंगी। - रामपुर व बरेली की ओर से आने वाली बसें हन...