हाथरस, अगस्त 16 -- हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। भगवान कृष्ण के आलौकिक श्रृंगार, फूल बंगला, गोविन्दाओं में मटकी फोड़ने के लिए उत्साह, जगह जगह सजे हिण्डोले, प्रसाद वितरण, मन्दिरों में संकीर्तन, कन्हैया जी की जय जयकार। ऐसा ही कुछ नजारा शनिवार को जिलेभर, मौका था श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का। शनिवार जिलेभर में जन्माष्टमी की धूम रही। श्रद्धापूर्वक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। विभिन्न आयोजन हुए। काफी श्रध्दालु मथुराा व वृंदावन को रवाना हुए। योगीराज भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर हर कोई कन्हैया जी की भक्ति में सराबोर दिखा। मंदिरों में हुए खास आयोजन, श्रृंगार दर्शन के लिए पहुंचने वाले भक्त बरबस झूम रहे थे। जगह जगह हिण्डोले सजाए गए थे। यहां दर्शनों के लिए भारी भीड़ लगी हुई थी। रात के बारह बजते ही मन्दिरों में नंदलाला के जयकारे गूंजने लगे। कृष्ण जी का जन...