मथुरा, नवम्बर 25 -- श्रीकृष्ण जन्मस्थान में विहार पंचमी पर सांयकाल श्रीराम जानकी विवाह उत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया। भक्तिमय वातावरण में संपन्न यह दिव्य उत्सव श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। भगवान राम के प्रतीक स्वरूप शालिग्राम को सज्जित कर बारात की भव्य परंपरागत निकासी अन्नक्षेत्र प्रांगण स्थित अन्नपूर्णेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई। बड़ी संख्या में साधु संत, कीर्तनकार एवं श्रद्धालु शोभायात्रा में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। बारात ठाकुर केशवदेव मंदिर, गर्भगृह प्रांगण व भागवत भवन की परिक्रमा कर वहां स्थित श्रीराम मंदिर पहुंची। मंदिर में पूजाचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार से परंपरानुसार विवाह संपन्न कराया। हरिनाम संकीर्तन की धुन पर नृत्य करते भक्तों के उत्साह ने शोभायात्रा को भव्यता बना दिया। इसमें विशेष भंडारे का आयोजन...