लखनऊ, मई 4 -- श्रीरामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की 12.5 फुट ऊंची अष्टधातु की मूर्ति उनकी जन्मस्थली चित्रकूट के राजापुर में सोमवार को स्थापित की जाएगी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इसे जयपुर के मूर्तिकार राजकुमार ने तैयार किया है। जयवीर सिंह ने बताया कि राजापुर में पर्यटन सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। ओपेन एयर थिएटर, इंटरप्रेटेशन सेंटर (विवेचना केंद्र), आडियो-विजुअल सेंटर, लाइब्रेरी, कैफेटएरिया, तुलसीदास मंदिर का जीर्णोद्धार समेत अन्य काम करवाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति भी स्थापित करवाई जा रही है। इसे ललितकला अकादमी ने जयपुर की आर्टिस्ट फॉर फाउंड्री नामक फर्म से तैयार कराया है। 16 लाख रुपये की लागत से बनी यह मूर्ति सोमवार को तुलसी उपवन वाटिका में स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि चित्रकूट...