प्रयागराज, मार्च 15 -- साहित्य, कला और संस्कृति पर केंद्रित पत्रिका प्रयाग पथ का संयुक्तांक देश की चार विभूतियों के समग्र अवदान पर केंद्रित है। साहित्यकार हितेश कुमार सिंह के संपादन व डॉ़ नीतू सिंह के सह-संपादन में प्रकाशित पत्रिका हिंदी के प्रसिद्ध लेखक व व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई, कवि व आलोचक विजय देव नारायण साही, नामचीन अभिनेता व फिल्म निर्देशक राज कपूर व पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के व्यक्तित्व-कृतित्व को समर्पित है। पत्रिका में स्थाई कॉलम में चुनिंदा लेख, कहानियां, कविताओं व 14 समीक्षात्मक लेख शामिल हैं। पत्रिका में हरिशंकर परसाई पर प्रो. राजेन्द्र कुमार, अब्दुल बिस्मिल्लाह, वीरेन्द्र मोहन और चंद्रशेखर कुशवाहा के लेख, विजय देव नारायण साही पर अरुण कुमार, हेरंब चतुर्वेदी, अरविंद त्रिपाठी व महेश चंद्र चट्टोपाध्याय के लेख, राज कपूर पर जवरीम...