मथुरा, जुलाई 10 -- मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं को राहत दिने के लिए उच्च गुणवत्ता वाला फॉग मिस्ट सिस्टम लगाया गया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी अनुराग डालमिया के निर्देशों पर लगे इस सिस्टम से दर्शनार्थियों को बड़ी राहत मिली है। ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि जन्मभूमि में गिरिराजजी मंदिर, योगमाया, गर्भ गृह चबूतरा, प्रवेश द्वार, प्रवेश प्रतीक्षास्थल पर श्रद्धालुओं को गर्मी एवं तपिश से कष्ट होता था। उनके लिए यहां अत्याधुनिक फॉग सिस्टम स्थापित किया है। दर्शनार्थी इससे अभिभूत हो राधे राधे एवं गिरिराज महाराज के जयकारे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे एक तय क्षेत्र में तापमान करीब 10 डिग्री कम होता है। वहीं पर्यावरण प्रदूषण भी कम होता है। यह सिस्टम आरओ जल को वाष्प में परिवर्तित कर वातावरण को शी...