मथुरा, नवम्बर 15 -- मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट 16 नवंबर को वृंदावन प्रवेश से पूर्व सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा का भव्य स्वागत करेगा। ट्रस्ट द्वारा पदयात्रियों पर हरिनाम संकीर्तन कर पुष्पवर्षा एवं प्रसाद वितरित किया जाएगा। सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने कहा कि यात्रा सामाजिक एकता व धार्मिक मूल्यों के सुदृढ़ीकरण के लिए निकाली है। इसमें बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी शामिल हैं। जो सामाजिक सद्भाव एवं जागरूकता संदेश दे रही है। प्रबंध न्यासी अनुराग डालमिया ने सभी से पदयात्रा में भाग लेने की अपील की है। यात्रा के स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। ट्रस्ट सुरक्षा के समुचित प्रबंध कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...