लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- भीखमपुर। बसंत पंचमी के अवसर पर जन्मे अमर शहीद पंडित राजनारायण मिश्र जन्म दिवस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों व ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाया। शहीद परिजनों व ग्रामीणों ने माल्यार्पण पर गोष्ठी का आयोजन किया। कस्बा भीखमपुर में बसंत पंचमी के दौरान 1920 में माता तुलसी देवी पिता बल्देव प्रसाद के घर में राज नारायण मिश्र का जन्म हुआ था। बसंत पंचमी के अवसर पर शहीद भातृज नागेश्वर मिश्र व संजय दिप्पू मिश्र ने शहीद स्थल पर प्रतिमा की साफ सफाई कराई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों में नागेश्वर मिश्र, दिप्पू मिश्र, सेवानिवृत्त अध्यापक रामलखन पांडे, अशोक त्रिवेदी, आदि ने तिलक लगाकर माल्यार्पण किया। गोष्ठी में शहीद के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने आजादी की लड़ाई में राज नारायण ने अंग्रेजी हुकूमत से जमकर लोहा लिया। वह अपने ...