अयोध्या, मई 6 -- अयोध्या । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा की 55 वें जन्मदिन पर भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अयोध्या द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान तथा फलदान किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेंद्र नाथ दुबे पहुंचकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव ने सभी रक्तदाताओं व कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए चिकित्सालय प्रशासन को आश्वस्त किया कि बेसहारा लोगों के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। जब भी आवश्यकता हो जिला अध्यक्ष को फोन करने पर बेसहारा लोगों के लिए रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...